जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो विदेशी नागरिक — नेपाल और यूएई के नागरिक भी शामिल हैं।
हमला सुनियोजित, 50 से अधिक राउंड फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो से तीन आतंकियों ने इलाके में अंधाधुंध गोलीबारी की। कुछ पर्यटकों से पहले उनका नाम पूछा गया, फिर गोली मार दी गई। इस हमले में कानपुर निवासी सीमेंट कारोबारी संजय द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी की भी मृत्यु हो गई।
केंद्र सरकार एक्शन में, श्रीनगर में हाई-लेवल मीटिंग
हमले के बाद श्रीनगर में गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा समेत शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक जारी है।
पीएम मोदी की कड़ी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की तीव्र निंदा की है। उन्होंने कहा, “आतंकियों का एजेंडा कभी सफल नहीं होगा, जो भी दोषी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
दिल्ली और महाराष्ट्र में अलर्ट
हमले के बाद दिल्ली और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है।
#WATCH | Anantnag, J&K | A local working as a Tourist Police personnel in Pahalgam says, “I rescued three injured persons. Local people rescued all the injured. there.” pic.twitter.com/DDPkYWv9yM
— ANI (@ANI) April 22, 2025
अमरनाथ यात्रा से पहले चिंता बढ़ी
गौरतलब है कि 3 जुलाई 2025 से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है और पहलगाम उसी यात्रा का मुख्य बेस कैंप है। इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
श्रीनगर कंट्रोल रूम: 0194-2457543, 0194-2483651
आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर: 7006058623