डूंगरपुर। कैपिटल फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के नाम से फर्जी कंपनी बनाकर देशभर में लोगों से लोन दिलवाने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करने वाले आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सुमित कुमार पिता सुनील कुमार जाटव उम्र 32 साल निवासी मंगोलपुरी थाना मंगोलपुरी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली हाल आरजेडी करणविहार थाना अमनविहार जिला रोहिणी, दिल्ली को सदर थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2023 को प्रार्थी अशोक कुमार पिता लालचंद जाट निवासी इटावा पुलिस थाना फुलेरा, जिला जयपुर ग्रामीण हाल इंजीनियर डीओआईटीसी डूंगरपुर ने सदर थाने में एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें उसने बताया कि उसके पास वर्ष 2020 में एक कॉल आया था कि आपको लोन की आवश्यकता है तो हम आपको प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना में 35 प्रतिशत छूट के साथ बिजनेस लोन पास करवा सकते हैं। आरोपी ने अशोक कुमार को लोन देने के झांसे में लेकर 7 लाख 42 हजार 420 रुपये की ठगी की थी।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। जिस पर टीम द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश की गई तथा टीम द्वारा गुड़गांव, हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तक आरोपी की तलाश की।