पगारा में महंगाई राहत शिविर का विधायक घोघरा ने किया अवलोकन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

डूंगरपुर। राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को बजट घोषणा का लाभ पहुँचाने के लिए चलाए जा रहे मंहगाई राहत कैंप का विधायक गणेश घोघरा ने अवलोकन किया।

मंगलवार को विधायक गणेश घोगरा ने डूंगरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पगारा में महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन किया तथा राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर डूंगरपुर प्रधान कांता देवी कोटेड, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, पगारा सरपंच व मण्डल अध्यक्ष मुकेश अहारी, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी पोपट परमार, मण्डल अध्यक्ष केवलराम कोटेड, भगवतीप्रसाद पंड्या, पूर्व जिला परिषद सदस्य बालकृष्ण परमार, उप सरपंच विकास परमार, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गोतमलाल, थानेश्वर, मंशाराम, यूवा कांग्रेस कार्यकर्ता जीवा भाई, मुकेश परमार, विशाल परमार, सुरेश एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!