डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 42 लोगों के साथ 60 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। ग्लोबल बिजनेस ग्रुप में इन्वेस्ट करने पर 6 महीने में रुपए दोगुने होने का लालच देकर आरोपियों ने लोगों से यह रुपए इन्वेस्ट कराए थे। काफी समय बाद जब लोगों ने रुपए देने का कहा तो कंपनी के कर्मचारी फरार हो गए थे। पुलिस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की तलाश कर रही है।
दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि वेलजी पाटीदार पुत्र वालजी पाटीदार निवासी खेरमाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि राजेश उर्फ राजकुमार कुमावत निवासी सिंघाना (झुंझनूं), इला बेन सुनील भाई पटेल निवासी शगुन सोसायटी, हिम्मतनगर (गुजरात) समेत 3 से 4 लोग फरवरी महीने में उनके गांव आए। उन लोगों ने बताया कि वह ग्लोबल बिजनेस ग्रुप नाम से कारोबार चलाते हैं। इसमें रुपए इन्वेस्ट करने में बड़ा फायदा मिलने का लालच दिखाया। उन्होंने बताया कि ये रकम फोरेक्स इन्वेस्टमेंट में जमा की जाएगी, जिसमें डॉलर में कारोबार होता है और ब्याज भी ज्यादा मिलता है। उनकी ओर से जो राशि इन्वेस्ट की जाएगी वह 6 महीने में दोगुनी हो जाएगी। अगर इन्वेस्ट किए गए रुपयों से मुनाफा नहीं मिलने पर हिम्मतनगर व अहमदाबाद में प्रॉपर्टी है। वह उनके इन्वेस्टमेंट की हिसाब से दे दी जाएगी।
वेलजी पाटीदार ने बताया कि वह उनके लालच में आ गया और खुद के, पत्नी हीर और बेटे नवीन के नाम 2-2 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। आरोपियों ने उनके नाम की आईडी भी बनाई। इस आईडी से इन्वेस्टमेंट पर मिला मुनाफा देख सकते हैं। वहीं रकम को अपनी इच्छा से विड्रो करने के बारे में भी बताया। उन पर विश्वास होने पर उसने अपने रिश्तेदार और पड़ोसियों का भी इन्वेस्ट करवाया। इस तरह 42 लोगों ने 59 लाख 94 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट किया गया। आरोपियों ने अपने ऑफिस में पीएम वाणी के नाम से बैनर और प्रधानमंत्री का फोटो भी लगा रखा था। आरोपियों ने प्रधानमंत्री की योजना बताकर उनसे रकम वसूली और बड़ा फायदा दिखाया। काफी समय होने पर उन्होंने रकम विड्रो करने के लिए कहा, लेकिन आरोपियों ने उनकी इन्वेस्ट की गई रकम नहीं दी।
पाटीदार ने बताया कि आरोपियों से फोन पर बात करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया। आरोपी ने उसे अहमदाबाद भी बुलाया। इस पर वह उनके बताई जगह गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला और उनकी रकम भी नहीं लौटाई। थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की रिपोर्ट पर ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ राजकुमार कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की वारदात कबूल कर ली है। पुलिस उससे उसके सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत 42 लोगों से 60 लाख ठगे, आरोपियों ने ग्लोबल बिजनेस ग्रुप में बड़े मुनाफे का दिया लालच, 1 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
ये वीडियो भी देखे