सागवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए 1 करोड़ 40 लाख की वित्तीय स्वीकृति




जन सहभागिता ही योजना के सड़कें, खेल मैदान, श्मशानघाट, शौचालय और अन्य विकास कार्य होंगे



सागवाड़ा। नगर पालिका सागवाडा और ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों पर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पूरी तरह से मेहरबान है। विगत 4 सालों में कई विकास कार्यो की घोषणाएं हुई और इस विधानसभा क्षेत्र में इन कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी होने के साथ ही कार्य शुरू भी हो चुके हैं। अभी राज्य का नवीन बजट घोषित होने से पूर्व ही राज्य के जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामनिया ने जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता से दिनेश खोड़निया, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया एवं वार्ड पार्षदों की मांग पर अधिकांश वार्डो तथा विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जन सहभागिता योजना के अंतर्गत करीब 1करोड़ 40 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।


जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता एवं मनोनीत पार्षद प्रदीप जोशी ने बताया कि दिनेश खोड़निया के अथक प्रयासों एवं अनुशंसा पर नगर के 8 वार्डों में तथा विधानसभा क्षेत्र के गलियाकोट ब्लॉक के गांव खुंटवाड़ा तथा दिवडा बड़ा गांव में विकास कार्यों के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा 1 करोड़ 40 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।



नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में गामठवाडा श्मशान घाट जीर्णोद्धार के लिए 15लाख रुपए , वार्ड नंबर 35 में 132 केवी स्टेशन के पास श्मशान घाट जीर्णोद्धार पर 15 लाख, वार्ड नंबर 13 में कंसारों की माता श्मशान घाट जीर्णोद्धार पर 15 लाख, वार्ड नंबर 25 रोडवेज बस स्टैंड के पास सामुदायिक भवन शौचालय मरम्मत कार्य पर 15 लाख, वार्ड नंबर 24 नेहरू पार्क के पास सामुदायिक शौचालय मरम्मत कार्य पर 10लाख, वार्ड नंबर 16 में राम पार्क के पास सामुदायिक शौचालय मरमत पर 10लाख, वार्ड नंबर 29 में प्रताप रोत के मकान से कांतिलाल डामोर के मकान तक सड़क निर्माण पर 10 लाख,वार्ड एक में एकलव्य कॉलोनी में सड़क निर्माण पर 10 लाख के साथ ही गलियाकोट ब्लॉक के गांव खूंटवाडा में विद्यालय मैदान के समतलीकरण कार्य के लिए 25 लाख तथा दिवड़ा बड़ा गांव में विश्रांति गृह निर्माण के लिए 15लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जन सहभागिता योजना के अंतर्गत जारी इस वित्तीय स्वीकृति पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया समस्त पार्षदगण तथा सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्रीय जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामनिया और दिनेश खोड़निया के प्रति अपना आभार प्रकट किया है।


यह भी पढ़े 

ये वीडियो भी देखे

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!