सागवाड़ा। गर्मी लगातार जोर पकड़ती जा रही है जिससे आम जनमानस गर्मी से बेहाल है। सुबह से ही गर्म हवाएं रौद्र दिखाना शुरू कर दी। दोपहर होते ही हवा और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। धूप और लू के बचाव को लेकर लोग बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे थे। शनिवार के दिन तापमान 40 पार रहा।
शनिवार को दिन देखा जाए तो सुबह से तेज हवा चल रही थी जैसे ही धूप निकला गर्म हवा बहने लगा । 9 बजे के बाद गर्म हवाओं में तेजी आ गई इसके चलते दोपहर तक गर्म हवाओं ने अपने पूर्ण रूप से आगोश में ले लिया जिससे बाजारों और सड़कों पर लोग धूप से बचाव के लिए नहीं निकले। शाम तक भी गर्मी के थपेड़ों से लोग बेहाल नजर आए। गमी से बचाव के लिए लोग घरों में एसी और कूलर का सहारा ले रहे थे ।