राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2023 की मुख्य परीक्षाओं का टाइम टेबल गुरुवार को जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू हाेगी और 12 अप्रैल तक चलेगी। 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल काे खत्म हाेगी। यह सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे के सेशन में हाेगी।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 10वीं की परीक्षा के पहले दिन 16 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी। 21 मार्च काे हिंदी, 25 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को विज्ञान, 3 अप्रैल काे गणित, 8 अप्रैल काे तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र)-प्रवेशिका परीक्षा और 11 अप्रैल काे व्यावसायिक विषयों और संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा होगी।
उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा के पहले दिन 9 मार्च को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 10 मार्च को लोक प्रशासन, 11 मार्च काे पर्यावरण विज्ञान, 13 मार्च को शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा होगी। 14 मार्च को संगीत विषयों की परीक्षा होगी।
सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि यह टाइम टेबल बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।
आगे देखिए- 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल
RBSE एग्जाम-2023
12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक
10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक
21,12,206 स्टूडेन्ट्स ने किया आवेदन
12 वीं परीक्षा में 10,31,072
10वीं परीक्षा में 10,68,383
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609
प्रवेशिका में 7142
6081 परीक्षा केन्द्र बनाए
49 संवेदनशील , 24 अति संवेदनशील
यहां रखे जाएंगे प्रश्नपत्र
5464 परीक्षा केंद्रों के पुलिस थाने में
330 परीक्षा केंद्रों के पुलिस चौकी में
48 परीक्षा केंद्रों के पुलिस लाइन मे