डूंगरपुर/चौरासी थाना क्षेत्र के पगारा गांव के पास एक कार ने रविवार रात बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर घायल हो गई। घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
चौरासी थाना पुलिस के अनुसार बोखरेड निवासी राकेश पुत्र धुलजी कटारा अपनी पत्नी मरियम के साथ बाइक पर अपने ससुराल बेड़ा जा रहा था। इस दौरान पगारा गांव के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लोग इकट्ठे हो गए। हादसे में राकेश और उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए।
गंभीर घायल राकेश को प्राथमिक इलाज के बाद गुजरात रेफर किया गया। वहीं, पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। सोमवार को सुबह राकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे। जहां पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।