डूंगरपुर/चौरासी थाना पुलिस ने गुजरात रोडवेज बस में सफर कर रहे 2 युवकों से 3 लाख कैश जब्त किया है। दोनों युवक कैश के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। इसी के तहत पुलिस ने झोथरी में नाकेबंदी के दौरान गुजरात रोडवेज की बस को रुकवाया। रोडवेज बस में चेकिंग के दौरान 2 युवक पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस ने शक होने पर दोनों युवकों की तलाशी ली।
इस दौरान एक युवक के पास में कपड़े की थैली में रखे रुपए मिले। थैले में 3 लाख रुपए का कैश मिला। पुलिस ने दोनों युवकों से कैश के बारे में जानकारी ली। दोनों युवक कैश के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया।
वहीं भाटिया निवासी नरेश पुत्र भला डामोर और कनबा निवासी प्रताप सिंह पुत्र फतेहसिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस कैश के बारे में दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।