Partapur News : गढ़ी परतापुर के नवयुवक मंडल गार्डन में आज रविवार (12-05-2024) से 10 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारी बैठक शुक्रवार को तहसीलदार भगवतीलाल जैन की अध्यक्षता, सीबीईओ महेंद्रसिंह समाधिया के सान्निध्य में हुई।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
रामभरत चेजारा ने बताया कि रविवार (12-05-2024) से सुबह 5 बजे से 7 बजे तक योगाभ्यास कराया जाएगा। योग गुरु छगनलाल गहलोत योग से होने वाले लाभ बताएंगे।
साथ ही सभी बीमारियों के लिए अलग-अलग योग व प्राणायाम सिखाएंगे। इस मौके पर डॉ. पदमेन्द्र पंचोरी, आयुष चिकित्सक पूर्णब्रह्म वैष्णव, एसीबीईओ मनोज जैन, उमाकांत शुक्ला, कुलदीप वसीटा, मोहित पंचोरी, सुमन राठौड़, मीनाक्षी वसीटा, भरत जानी आदि उपस्थित थे।
ये वीडियो भी देखे