बांसवाड़ा/राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बांसवाड़ा जिले में इस बार परीक्षा में कुल 27582 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इस बार जिले का रिजल्ट 93.17 % रहा। पिछली बार परिणाम 90.73 % था।
यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ https://rajasthan-10th-result.indiaresults.com/rj/bser/class-10-result-2024/query.htm पर देख सकेंगे
हर बार की तरह इस बार भी दसवीं बोर्ड में छात्राओं बाजी मारी है। जिनका कुल प्रतिशत 93.50 प्रतिशत है और छात्रों का सफलता प्रतिशत 92.85% रहा है। परीक्षा में 13868 छात्र शामिल हुए थे इसमें 12876 छात्र पास हुए वहीं छात्राओं की बात करें तो 13714 में से 12823 छात्राएं पास हुई हैं।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!