10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से, सुरक्षा के कड़े इंतजाम



डूंगरपुर/माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होगी। जिले में 145 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिले में इस बार कक्षा दसवीं में 22 हजार 656 और बाहरवीं में 17 हजार 322 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा एक ही पारी में होगी। प्रश्नपत्रों को पुलिस थानों में रखवाया है। डीईओ राणछोड़लाल डामोर ने बताया कि इस बार तीन नए परीक्षा केंद्र पालवड़ा, झरनी और गेड बनाए हैं।

परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक रहेगा। इस बार बोर्ड परीक्षा में पहली बार ड्रेस कोड लागू किया है। साथ ही प्रवेश-पत्र के साथ कोई पहचान-पत्र भी लाना होगा। इसमें स्कूल से मिली आईडी भी मान्य होगी। परीक्षा हॉल में 25 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक लगाया जाएगा।

26 से 50 पर 2, 51 से 75 तक 3 और 76 से 100 तक 4 वीक्षक नियुक्त हैं। एक बोर्ड और तीन जिले की फ्लाइंग टीम रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा के लिए हर मूवमेंट की रोज वीडियोग्राफी होगी। प्रश्न-पत्र निकालने से लेकर केंद्र पर लिफाफे खोलने, वितरण करने की जिला स्तर पर उड़नदस्ते रोटेशन से वीडियोग्राफी करेंगे।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!