डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर शिशु गृह के पालने ​में मिला प्रीमिच्यर बच्चा, जिंदगी और मृत्यु के बीच कर रहा है संघर्ष

डूंगरपुर। जिला मुख्यालय पर शिशु गृह के पालने में गुरुवार देर रात को लावारिस नवजात को छौडकर चला गया। शिशु गृह के स्टॉफ को सूचना मिलने पर तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों की टीम ने शिशु की स्थिति नाजुक होने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया है। बच्चा अभी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

डूंगरपुर शहर में शिशु गृह के पालने में कोई गुरुवार देर रात प्रीमेच्युर बच्चे को रखकर चला गया। बच्चे को शिशु गृह मैनेजर कुलदीप शर्मा तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बच्चे की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। पीडियाट्रिक डाक्टरों ने बताया कि बच्चे का वजन करीब 744 ग्राम है। वही वो 26 सप्ताह का है।

उसकी प्रीमेच्युर डिलेवरी से जन्म लिया है। बच्चे को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। उसे आॅक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है। डाक्टरों की टीम उसे बचाने का प्रयास कर रही है। वही शिशु गृह से यशोदा कार्मिक को उसकी देखभाल के लिए लगाया गया है। बच्चे को अस्पताल लाते समय पूरा बॉडी का रंग नीला हो गया था। जन्म के बाद बच्चे को खुल्ले में रखने के कारण ऑक्सीजन नही ले पा रहा था। इसके कारण उसको ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!