गुजरात के असावरा स्टेशन पर कनेक्टिविटी की सुविधा विकसित होने के बाद डूंगरपुर जिले को मुंबई, दक्षिण भारत और वंदे भारत जैसी ट्रेनों की सौगात मिलने की संभावना बढ़ गई है। उदयपुर से असावरा तक विद्युत लाइन का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे इन ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं।
डीआरएम ने किया स्टेशन निरीक्षण, जून तक कार्य पूरा करने के निर्देश
मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) राजू बूथरा ने डूंगरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन निरीक्षक राकेश पंड्या और अन्य अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों का जायजा लिया और जून से पहले सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
हिम्मतनगर तक हुआ जनरल निरीक्षण
डूंगरपुर रेलवे स्टेशन के बाद डीआरएम ने हिम्मतनगर स्टेशन तक का निरीक्षण किया। इस दौरान वाणिज्य, परिवहन और निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। यह निरीक्षण रेलवे की सामान्य प्रक्रिया के तहत किया गया था।
डोरमेट्री और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा स्टेशन
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए डोरमेट्री का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें वातानुकूलित कमरे, रिफ्रेशमेंट हॉल और अत्याधुनिक किचन की सुविधा होगी। यात्रियों को बेहतर खानपान उपलब्ध कराने के लिए इस किचन का निर्माण मई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
नई ट्रेनों के संचालन की संभावनाएं जुलाई तक
डीआरएम ने बताया कि असावरा स्टेशन पर कनेक्टिविटी और अन्य कार्यों के पूरा होने के बाद ही नई ट्रेनों का संचालन संभव होगा, जिसकी संभावना जुलाई तक जताई जा रही है। इसके अलावा, उदयपुर से अहमदाबाद यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त डिब्बों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक हो सकेगी।
