सागवाड़ा/शहर में गुरुवार रात चोरों ने सोना-चांदी गलाने की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान से 14 ग्राम सोने के आभूषण और सवा 2 किलो चांदी चोरी कर फरार हो गए। ये दुकान थाने से महज 200 मीटर ही स्थित है। घटना को लेकर लोगो ने आक्रोश जताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना में सागवाड़ा निवासी महेश ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया की उसकी सागवाड़ा में गोल चौराहे के पास सोना-चांदी गलाने की दुकान है। गुरुवार रात को दुकान बंद करके वह घर गया था। शुक्रवार सुबह दुकान पर आकर देखा तो चोरी की वारदात सामने आई। रात के समय चोर छत के रास्ते से दुकान के अन्दर घुसे और सामान बिखेर दिया। चोर दुकान में रखे 14 ग्राम सोने के आभूषण, 1350 ग्राम कच्ची चांदी, 600 ग्राम चांदी के टुकड़े और 300 ग्राम चांदी के सिक्के चुराकर ले गए।
वारदात की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर भी चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।