PM Kisan Yojana 17th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद कल यानी मंगलवार 18 जून को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।
इस दौरान वह देशभर के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। यानी पीएम किसान की 17वीं किस्त 18 जून को जारी होगी। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किए।
ऐसे देखें खाते में रकम आएगी या नहीं
आपको किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं इसके लिए आपको किसान पात्रों की लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा। इसके लिए आप पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। अब फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। अब आपको बेनिफिशयरी लिस्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। https://pmkisan.gov.in/Rpt_BeneficiaryStatus_pub.aspx अब एक फॉर्म खुलेगा। इसमें आपको अपना राज्य, जिला और उसके बाद गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा। ये सभी जानकारियां भरने के बाद आप गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपके अकाउंट में किस्त की रकम आएगी।
और ये भी पढ़े : आपके नाम पर कितनी सिम एक्टिव, 2 मिनट में पता करें आपके नाम पर तो नहीं चल रही फर्जी सिम