सागवाड़ा/नगरपालिका की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अन्तर्गत नगरपालिका कार्यालय सागवाड़ा में आवेदन प्राप्त किए जा रहे है।
नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र खोड़निया ने बताया कि जो भी पात्र लाभार्थी है वह जमीन का पट्टा/रजिस्ट्री, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन जमा कराकर योजना का लाभ लेवें। अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि नगरपालिका की ओर से आज तक पूर्व में 136 परिवारों को लाभ दिया गया है।
सभी 136 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप मे 40,80,000 रूपये, 113 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में 33,90,000 रुपये, 90 लाभार्थियों को तृतीय किश्त के रूप में 54,00,000 रुपये और 56 लाभार्थियों को चतुर्थ किश्त के रूप में 16,80,000 रुपये दिये जा चुके है।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!