बांसवाड़ा जिले के गेमन पूल स्थित माही माता मंदिर पर हर साल की भांति इस साल भी गंगा दशहरे पर माही गंगा महोत्सव मनाया गया। इस दौरान 5100 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर 1.27 किमी यात्रा में भाग लिया। इतनी बड़ी यात्रा से जिले का सबसे लंबा गेमन पुल कलशों से अटा रहा।
महिला श्रद्धालु माही नदी से पानी भरकर लाई और माही माता मंदिर पहुंची। इसके बाद मंदिर में पूजा अर्चना की गई। अंत में महा आरती और महाप्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में जिले के अलावा गुजरात व मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भाग लिया। सरपंच संघ जिलाध्यक्ष अशोक डामोर ने माही माता के भक्तों को का आभार जताया।
इधर शहर में गंगा दशहरा के अवसर पर कागदी पिकअप वियर में गंगाजल प्रवाहित किया। माही वीरा केंद्र और महिला पतंजलि योग समिति, की ओर से गंगा दशहरा के अवसर पर हर-हर गंगे, घर-घर गंगे- गंगाकरण अभियान के अंतर्गत कागदी पिकअप वियर में वागड़ की गंगा माही में हरिद्वार से लाए गए पवित्र गंगाजल को पूजा-अर्चना के साथ सामूहिक रूप से कागदी स्थित माही के जल भंडारण में गंगाजल प्रवाहित किया गया।
अध्यक्ष भुवनेश्वरी मालोत, भावना द्विवेदी, अलपा भावसार, अर्चना दोसी, बीना शाह, विनीता पाठक, उषा वैष्णव, कल्पना वैष्णव, माही वीरा केंद्र से सुधा तलवाडिया, दर्शिका दोसी, मंगला चौबीसा, ऋषि कन्या व्यास, रमिला गामोठ, पूनम सोतानी ने पूजा-अर्चना-आरती के साथ गंगाजल कागदी पिकअप वियर में प्रवाहित किया। गंगाजल का लाभ अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को मिल सके, इसी उद्देश्य से विभिन्न जलाशयों में गंगाजल समर्पित करके हर-हर गंगे, घर-घर गंगे, गंगाकरण अभियान जारी है।