मेडिकल स्टोर में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, काउंटर में रखे 21 हजार रुपए किए थे गायब, सीसीटीवी कैमरे में हुए थे कैद

गलियाकोट/चितरी थाना पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर से दिनदहाड़े चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने मेडिकल स्टोर संचालक को चकमा देकर काउंटर में रखे बैग से 21 हजार रुपए चोरी कर लिए थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि मिलिंद सेवक पुत्र दिनेशचंद्र सेवक निवासी भिलुडा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि उसकी बडगी में श्रीराम मेडिकल स्टोर की दुकान है। 14 मार्च को वह मेडिकल स्टोर के गोदाम में सामान जाना रहा था। कुछ देर बाद वह वापस दुकान के काउंटर पर आया।

गल्ले में देखा तो बैग से रुपए चोरी हो गए थे। बैग में करीब 21 हजार रुपए कैश थे। जिसे चोर ले गए थे। सीसीटीवी कैमरे में भी 2 चोर काउंटर खोलकर चोरी करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मामले में चोरों का पता लगाते हुए छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने चोरी के आरोप में जमील शाह पुत्र लालशाह निवासी पारसोला मोखमपुरा और सलीम पुत्र रहीम शाह निवासी पारसोला हरिजन बस्ती जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों ही आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। वहीं उनके पास से चोरी किए 21 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!