गलियाकोट। गुजरात के मशहूर सिंगर सागर पटेल शरद पूर्णिमा 29 अक्टूबर को उमियानगर चितरी में एक बार फिर नये जोश और उत्साह के साथ नये गरबों की को लेकर आ रहे है । उमिया धाम कमेटी द्वारा शरद पूर्णिमा के कार्यक्रम को लेकर भव्य स्तर पर तैयारी की जा रही है। शरद पूर्णिमा को और सागर पटेल को लेकर लोगो में काफ़ी जोश और उत्साह है इसी साल 10 फरवरी 2023 को आयोजित हुए माँ उमिया माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम माँ शक्ति उपासना का पर्व नवरात्रि और शरद पूर्णिमा का भव्य आयोजन हो रहा है नवरात्रि में 9 दिनों तक माँ उमिया का। विशेष शृंगार और संध्या आरती में के पुण्यभागी बन कर कई श्रद्धालु अपनी माँ की उपासना करते है
शरद पूर्णिमा 29 अक्टूबर के अंतर्गत सागर पटेल के गरबा संग पूरा वागड़ झूमने वाला है । गरबों जगत जननी माँ उमिया माताजी के आशीर्वाद से कार्यक्रम को विशाल रूप दिया जा रहा जिसने पूरे संभाग से हजारो की संख्या में श्रद्धालु सागर पटेल के गरबों के साथ माँ उमिया की उपासना करेंगे हैं। माँ उमिया के प्रांगण में सागर पटेल के कार्यक्रम को लेकर डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सलूंबर में भी उत्साह व उल्लास है।
सागर पटेल ने बताया कि वह शरद पूर्णिमा के दिन उमिया माताजी मंदिर चितरी में उमिया माताजी का आशीर्वाद लेकर गरबे गाएंगे। पूरी तैयारी व ऊर्जा के साथ मां उमिया के आशीर्वाद से सर्वे भवंतु सुखिनाः की मंगल कामना करेंगे। शरद पूर्णिमा को रात्रि 8 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। जिग्नेश पटेल व सागर पटेल की पुरी टीम कार्यक्रम से पूर्व उमिया नगर चितरी पहुंचेगी।