चितरी थाना पुलिस ने चितरी कस्बे में सूने मकान में हुई लाखों की चोरी का गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में 3 शातिर बदमाश और उनसे चोरी का माल खरीदने वाले 2 व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 लाख 90 हजार के चोरी के गहने भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 21 अप्रैल को चितरी गांव निवासी जतिन भाटिया ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि 20 अप्रैल की रात को उसके सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया था। चोर मकान से करीब 10 लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को डूंगरपुर जिला कारागृह में कैद 3 आरोपियों द्वारा वारदात करने का पता चला।
जिस पर पुलिस ने पारडा दरियाटी निवासी जीवतराम पुत्र मनजी डिंडोर, गोरादा निवासी संजय पुत्र गटू बरांडा और उदयपुर निवासी अशोक पुत्र कांतिलाल परमार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है। वहीं चोरी का माल कुआ गांव में दो व्यापारियों को बेचना बताया। जिस पर पुलिस ने कुआ निवासी दीपेश पुत्र यशवंतलाल और विनोद पुत्र कन्हैयालाल पंचाल को गिरफ्तार किया। वहीं चोरी किए गए 9 लाख 90 हजार के सोने चांदी के गहने भी बरामद किए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।