Dungarpur News : डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र से मारपीट और लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ के अनुसार, यह घटना 23 अक्टूबर 2024 को हुई थी। पीड़ित घनश्याम नायक, जो माडा गांव का निवासी है, अपनी बाइक से खेतों की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव का ही मनीष लबाना कार से आया और दोनों के बीच विवाद हो गया। घनश्याम ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज कराने के बाद जब घनश्याम अपने पिता के साथ घर लौट रहा था, तब मनीष लबाना अपने दो साथियों, रमेश लबाना और दिलीप लबाना, के साथ कार में आया और उनका पीछा किया। रास्ते में आरोपियों ने कार से ओवरटेक कर उन्हें रोका और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल फोन भी छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों – मनीष लबाना, रमेश लबाना और दिलीप लबाना को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।