Jio ने लॉन्च किया नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar, जानें प्लान और कीमतें – JIOHOTSTAR SUBSCRIPTION PLANS



JIOHOTSTAR SUBSCRIPTION PLANS : JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय के बाद JioStar ने 14 फरवरी 2025 को नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंटेंट के अलावा लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी। JioHotstar के साथ यूज़र्स को 3 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट मिलेगा, जिसमें फिल्मों, वेब सीरीज़, एनीमे, डॉक्यूमेंट्री और लाइव स्पोर्ट्स इवेंट शामिल हैं।

JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान और कीमतें

JioHotstar ने विज्ञापन वाले और बिना विज्ञापन वाले (एड-फ्री) दोनों तरह के प्लान पेश किए हैं।

1. विज्ञापन वाले सब्सक्रिप्शन प्लान्स

प्लान का नाम कीमत वैधता डिवाइस सपोर्ट
मोबाइल ₹149 3 महीने केवल 1 मोबाइल डिवाइस
मोबाइल ₹499 1 साल केवल 1 मोबाइल डिवाइस
सुपर प्लान ₹299 3 महीने 2 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी, टीवी)
सुपर प्लान ₹899 1 साल 2 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी, टीवी)

2. बिना विज्ञापन वाले (एड-फ्री) सब्सक्रिप्शन प्लान्स

प्लान का नाम कीमत वैधता डिवाइस सपोर्ट
प्रीमियम ₹299 1 महीना 4 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी, टीवी)
प्रीमियम ₹499 3 महीने 4 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी, टीवी)
प्रीमियम ₹1,499 1 साल 4 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी, टीवी)

महत्वपूर्ण बातें:

  • एड-फ्री प्लान्स में लाइव स्पोर्ट्स इवेंट्स शामिल नहीं हैं, यानी लाइव मैच स्ट्रीमिंग में विज्ञापन आ सकते हैं।
  • JioHotstar पर कंटेंट 10 भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • प्लेटफॉर्म पर भारतीय और विदेशी स्टूडियोज़ के शो, मूवीज़ और लाइव खेल आयोजन देखे जा सकेंगे।

JioHotstar के लॉन्च के साथ भारत के OTT मार्केट में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!