डूंगरपुर/धम्बोला थाना क्षेत्र के अलवर गांव में घर के बाहर खड़े एक युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
धंबोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि अलवर गांव में ईश्वर पुत्र कमला अहारी संभावित तूफान को देखते हुए घर के बाहर सड़क किनारे नीम के पेड़ की टहनियां काट रहा था। उसी समय एक तेज रफ्तार से आकर बाइक ने ईश्वर को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल ईश्वर को परिजन सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं, हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
सूचना पर थाने से हेड कॉन्स्टेबल नेपालसिंह, अरविंद कुमार और देवीलाल अस्पताल पहुंचे। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। वहीं, मृतक के भाई लक्ष्मण ने बाइक सवार के खिलाफ तेज गति और गलत तरीके से बाइक चलाने और टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के चार लड़कियां और एक लड़का है, जिनके सर से पिता का साया उठ गया है।