डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन जगहों पर दबिश देकर उनके कब्जे से अवैध शराब पकड़ी है। आरोपी गांव में अवैध शराब बेचने का कारोबार करते थे।
दोवड़ा थानाधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 2 टीमें बनाकर अवैध शराब बेचने वालों पर दबिश दी गई। एएसआई डायालाल, पुष्पेंद्र सिंह, सार्थक, योगेश की टीम ने जोगीवाड़ा ओर वस्सी ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। जोगीवाडा में अशोक (45) पुत्र गोतमलाल कलाल के कब्जे से 31 बोतल बियर जब्त की है, जबकि वस्सी में पंकज (27) पुत्र कलजी अहारी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा हेड कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, रविशंकर और रमनलाल की टीम ने हथाई गांव में सुरेश (28) पुत्र वेलजी कलाल को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव में शराब बेचते थे। फिलहाल पुलिस तीनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है।