डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पगारा गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती बस पर सामने से बीयर की बोतल फेंक दी। इससे बस का कांच टूट गया।
जिससे चालक सहित दो घायल हो गए। घटना के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ये वीडियो भी देखे
जानकारी के अनुसार एक निजी बस आसपुर से डूंगरपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान पगारा गांव के पास बाइक पर दो बदमाश आए और सामने से बीयर की बोतल बस के सामने वाले शीशे पर मारकर फरार हो गए।
इधर बोतल लगने से बस का शीशा टूट गया जिससे चालक कालू मीणा और बनकोड़ा निवासी एक सहर्ष दर्जी घायल हो गए। इधर बस चालक ने घटना की सूचना दोवड़ा पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इधर पुलिस ने चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।