जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने आज सुबह 7 बजे राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के यहां रेड की है। सूत्रों के अनुसार मंत्री के रिश्तेदारों के यहां भी दिल्ली से आई टीमों पहुंची हैं। ईडी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई मुख्य रूप से बहरोड़-कोटपूतली में की जा रही है।
मंत्री के घर पर ईडी अफसरों ने ताला तोड़ने वाले को बुलाया। मंत्री की मौजूदगी में दो अलमारी और बॉक्स का ताला तोड़ा गया। इनमें कुछ दस्तावेज मिले हैं। बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी सालभर पहले 7 सितंबर 2022 को मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर रेड डाली थी। यादव के एजुकेशन संबंधी कई बिजनेस हैं। सालभर पहले IT ने जहां रेड डाली थी। वहीं, ED की टीमों ने छापेमारी की है। दरअसल, मंत्री यादव की कोटपूतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है। कथित तौर पर उसमें पैसे को लेकर धांधली होने की सूचना पर कार्रवाई की गई है।
कंपनी में डायरेक्टर हैं मंत्री
कोटपूतली में राजस्थान फ्लेक्सिबल पैकेजिंग फैक्ट्री के नाम से कंपनी है। इसमें पैकेजिंग के लिए कट्टे बनाए जाते हैं। इनकम टैक्स की रेड के वक्त मिड-डे मील सप्लाई गड़बड़ी से जुड़ा मामले में यह फैक्ट्री रडार पर थी। मंत्री यादव इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। कंपनी के प्रबंधक मधुर यादव हैं जो कि राजेंद्र यादव के बड़े बेटे हैं।
राजेंद्र यादव कोटपूतली से दूसरी बार विधायक हैं और पहली बार मंत्री बने हैं। वह जयपुर ग्रामीण के कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। यादव का पैकेजिंग इंडस्ट्री में बड़ा काम है। उनका गुडगांव, दिल्ली और उत्तराखंड में हाईटेक पैकेजिंग प्लांट हैं। उनका यह कारोबार पिता के जमाने से है।