सागवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवारिया एवं वृत्ताधिकारी वृत्त सागवाडा विक्रमसिंह के सुपरविजन में स्थाई वारंटी व वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वरदा थानाधिकारी पुलिस उप निरीक्षक लालसिंह द्धारा थाना स्तर पर टीम गठीत कर चैक अनादरण मामले में विगत 5 सालों से फरार स्थायी वारंटी थावरा पुत्र लालजी रोत निवासी धानी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
गिरफ्तारी में कांस्टेबल यशपाल सिंह और विरेन्द्र सिंह ने अहम भुमिका निभाई।
ये वीडियो भी देखे