सागवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवारिया एवं वृत्ताधिकारी वृत्त सागवाडा विक्रमसिंह के सुपरविजन में स्थाई वारंटी व वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वरदा थानाधिकारी पुलिस उप निरीक्षक लालसिंह द्धारा थाना स्तर पर टीम गठीत कर चैक अनादरण मामले में विगत 5 सालों से फरार स्थायी वारंटी थावरा पुत्र लालजी रोत निवासी धानी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।
गिरफ्तारी में कांस्टेबल यशपाल सिंह और विरेन्द्र सिंह ने अहम भुमिका निभाई।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!