Dungarpur News : कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के बर्ड सेंचुरी रोड पर वाहन ड्राइवरों को रोककर शराब के लिए पैसे मांगने और नहीं देने पर गाड़ियों के शीशे तोड़ने और मारपीट के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, बदमाशों के कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है।
कोतवाली थाने के थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया- 17 जून को शहर की शास्त्री कॉलोनी निवासी निलेश पंवार ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया- वह 16 जून की रात को बर्ड सेंचुरी मार्ग पर कार लेकर पानवाडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान पीछे बाइक पर 3 बदमाश आए और बाइक उसकी कार के आगे लाकर गाड़ी रुकवा दी। वहीं, शराब के लिए पैसे मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान एक कार और आई तो बदमाशों ने उस कार को भी रुकवाया। वहीं, कार चालक से शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की। वहीं, बदमाशों ने दोनों गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। इसके बाद जैसे-तैसे गाड़ी छोड़कर दोनों वहां से जान बचाकर भागे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं, बुधवार को पुलिस ने वस्सी फला कराता निवासी अमन पुत्र सवा कटारा, वस्सी फला डगोना निवासी नारायण पुत्र मणिलाल डामोर और मुकेश पुत्र वाला कटारा को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
और ये बी पढ़े :
साबला में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
नाबालिग को ब्लैकमेल कर 15 लाख के जेवरात ऐंठने के मामले में 3 आरोपि गिरफ्तार