आज शाम हुई मोदी कैबिनेट की एक अहम बैठक में सरकार ने 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने का बड़ा निर्णय लिया। मोदी सरकार 3.0 की बुधवार को दूसरी कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें सरकार ने पांच बड़े फैसले लिए। किसानों को बड़ी राहत देते हुए, उन्होंने 14 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ की फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दी गई है, जिसमें 14 फसलें शामिल हैं।
धान पर 117 रुपया बढ़ा, जिसे अब ये 2300 रुपया प्रति क्विंटल कर दिया। धान का MSP 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल की तुलना में 117 रुपये अधिक है।
तूर की MSP 7550 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल की तुलना में 550 रुपये अधिक है।
उड़द का MSP 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल से 450 रुपये अधिक है।
मूंग का MSP 8682 रुपये प्रति क्विंटल होगा जो पिछले साल की तुलना में 124 रुपये अधिक है।
कपास का नया एमएसपी 7121 होगा। वहीं इसके दूसरे किस्म के लिए नया एमएसपी 7521 रुपये होगा, जो पहले से 501 रुपये ज्यादा है।