डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।
थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि पीड़ित जितेंद्र भगोरा निवासी संचिया फला भगोरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 13 अगस्त को वह गामड़ी अहाडा से घड़माला जा रहा था। इस दौरान घड़माला बेड़ीफला स्कूल के पास 7–8 बदमाशों ने उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे मांगे।
पैसे देने से इंकार करने पर बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसकी जेब से साढ़े सात हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद उसे जंगल की ओर ले जाकर फिर से पिटाई की गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की और वारदात में शामिल दीपक उर्फ दीपेश वरहात (21), शैलेश (22), प्रकाश (24), राहुल (19) और सुनील (18) को गिरफ्तार किया। साथ ही दो नाबालिग आरोपियों को भी डिटेन किया गया है। सभी आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर रही है।