एसपी कुंदन कवरिया ने बताया– सभी कहारी गांव के एक ही परिवार के हैं और धंबोला के भंडारा फला में रिश्तेदारी में पूर्णाशंकर की मौत होने पर शोक संवेदना व्यक्त कर वापस लौट रहे थे। शाम साढ़े 7 बजे क्रूजर जीप में बैठकर आते समय डोजा से कहारी रोड पर सामने की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि क्रूजर जीप के आगे का पूरा हिस्सा पिचक गया।
एसपी ने बताया– हादसे में क्रूजर जीप सवार शिवलाल (40) पुत्र धिरजी रोत, सेजल (50) पत्नी भानजी रोत और जीवा (45) पुत्र हाजा रोत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हो गए। घायलों के हाथ, पैर, सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट आई है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर डूंगरपुर से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है। घायलों को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि मरीजों की जांच और इलाज के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों की टीम तैनात है। सभी घायलों का इमरजेंसी में इलाज किया जा रहा है। घायलों में 2 की हालत गंभीर है। सभी का अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये हुए घायल
हादसे में कहारी निवासी धीरजी रोत, दुर्गा पत्नी धीरजी रोत, मान पत्नी भगा कटारा निवासी वसी मालाजी फला, मणि पत्नी भंवरलाल रोत, रेखा पत्नी केसर रोत, कमला पत्नी रमेश कोटेड निवासी देवल सहित 12 लोग घायल हो गए।
कलेक्टर और एसपी अस्पताल पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी कुंदन कवरिया हॉस्पिटल पहुंचे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर से हादसे में घायलों के बारे में जानकारी ली। घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया की 3 की मौत हुई है। घायलों का इलाज शुरू कर दिया है। 2 की हालत गंभीर है। वही सभी का अच्छा इलाज करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता भी उनके साथ रहे।