डूंगरपुर में स्वास्थ्य विभाग में अधीन काम करने वाले सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को सीएमएचओ ऑफिस के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। जिले के सीएचओ को समय पर मानदेय और इंसेंटिव का भुगतान नहीं हो रहा है। 7 दिन में मांगें पूरी नहीं होने पर सीएचओ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शुक्रवार को सीएमएचओ ऑफिस पर एकत्रित हुए। मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। इस मौके पर अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रदर्शन भी किया। सीएचओ राजकुमार कटारा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचओ का मानदेय का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। वही साल 2022 का प्रतिमाह दिए जाने वाला 15 हजार का इंसेंटिव भी सीएचओ को अभी तक नहीं मिला है।
इसके साथ ही साल 2023 अप्रैल से मानदेय में 5 फीसदी इन्क्रीमेंट लगना था वो भी नहीं लगाया है। एनपीएस कटौती के साथ राज्य सरकार की ओर से लागू प्रावधानों का लाभ भी उन्हें नहीं मिल रहा है। जिसके चलते सीएचओ में आक्रोश है। सीएचओ ने डूंगरपुर सीएमएचओ को एक ज्ञापन सौंपकर मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है। 7 दिनों में मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
