Dungarpur News : सीमलवाड़ा रोड पर भंडारिया घाटा के पास एक ईको कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
कोतवाली थाना हेड कॉन्स्टेबल दिग्विजय सिंह ने बताया की गड़ारोदा निवासी विजय (24) पुत्र कांतिलाल डेंडोर और उसकी मां सविता (46) दोनों ही अपने घर से डूंगरपुर शहर की ओर आ रहे थे। भंडारिया घाटा के पास आते ही कॉल आने पर विजय ने बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर बात कर रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ईको कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे ने विजय और उसकी मां सविता के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई।
हादसे के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया। रोड से गुजरने वाले लोगो ने एम्बुलेंस को सूचना दी। जिस पर दोनों को एम्बुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने जांच के बाद विजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल मां सविता को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। शव को अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।