डूंगरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में नया बस स्टैंड के पास एक पति पत्नी के साथ लूटपाट की वारदात हुई। 4 बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाश महिला के गले से 1.30 लाख की सोने की चैन तोड़कर ले गए। 2 महीने पहले ही इस चैन की खरीदा था। पुलिस चारो बदमाशो की तलाश में जुट गई है।
कोतवाली थाना हेड कांस्टेबल जय सिंह ने बताया की गोविंद पुत्र लालूराम अहारी निवासी लिमडा फला रोहनवाडा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गोविंद ने बताया की शुक्रवार को वह और उसकी पत्नी मनीषा दोनो डूंगरपुर शहर में काम से आए थे। कलेक्ट्री रोड पर काम पूरा होने के बाद वापस घर जा रहे थे। पति पत्नी जेल के पास से निकले और नया बस।के पास पहुंचे। उसी समय उनका पीछा कर रहे 2 बाइक पर आए 4 बदमाशो ने उन्हें रोक लिया। माथूगामड़ा रोड पर पेट्रोल पंप के पास रोककर अचानक मारपीट शुरू कर दी। बदमाशो ने उनके साथ छीना झपटी की। वही मनीषा के गले में पहनी करीब सवा 2 तोला सोने की चैन भी लूटकर ले गए।
वारदात के बाद चारो बदमाश बाइक से तीजवड़ की और भाग गए। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर बदमाशो के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वही पुलिस बस स्टैंड के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।