सीएम से मिला दाउदी बोहरा समाज का प्रतिनिधिमंडल, जनमंगल की योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन



डूंगरपुर। दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएमआर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट की। जनमंगल और लोककल्याण की योजनाओं के लिए धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल मौला की ओर से मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

प्रतिनिधिमण्डल में शामिल सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के हर वर्ग को राहत मिल रही है। उन्होंने लोककल्याणकारी योजनाएं बनाने एवं उन्हें प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों ने से योजनाओं का लाभ जन – जन तक पहुंचाने में सहयोग की अपील की।

प्रतिनिधिमण्डल में अब्देली भानपुरावाला, गलियाकोट दरगाह कादर प्रबंधक जुजर पटनावाला, प्रतापगढ़ दरगाह प्रबंधक मोहम्मद रामपुरावाला, बांसवाड़ा दरगाह प्रबंधक अब्दुल्लाह भाई बारानवाला, उदयपुर प्रबंधक अब्दुल अमरावतीवाला, कौसर अली, शब्बीर भाई नासिकवाला सहित अन्य लोग शामिल थे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश खोड़निया भी उपस्थित रहे।

ये वीडियो भी देखे

दाउदी बोहरा समाज

दाउदी बोहरा समाज

ये भी पढ़े : PAN Aadhar Link : ये महीने की आखरी 30 तारीख तक पैन आधार लिंक कराना अनिवार्य है, जाने लिंक करने का तरीका

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!