डूंगरपुर। मंहगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवो के संग अभियान में 40 साल से जमीन जायदाद के बटवारे को लेकर परेशान 37 लोगों के परिवार को राहत मिली है। परिवार में 14 महिलाएं भी शामिल है। सत्तू पंचायत ने आज बुधवार को लगे कैंप में परिवार के सभी लोगो की मौजूदगी में बंटवारा किया गया तो परिवार ने राहत की सांस ली।
ग्राम पंचायत सत्तू में आज बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 40 साल पुराने खाते के बटवारे को लेकर अर्जन पुत्र लालू, मेंगजी पुत्र वक्ता का परिवार भी पहुंचा। परिवार की 14 महिलाए समेत सभी लोग एक साथ आए और खाते के बटवारे को लेकर आवेदन किया। तहसीलदार अनिल पंड्या, गिरदावर अशोक, राजेंद्र, वरिष्ठ पटवारी अर्पित जोशी, पटवारी चेतन, दिलीप, प्रवीण और राहुल ने बटवारे को लेकर सभी कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए खाते अलग अलग कर दिए।
इसके बाद 40 सालो से परेशान परिवार के लोगो ने राहत की सांस ली। अर्जन पुत्र लालू और मेंगजी ने बताया की खाते के बटवारे को लेकर कई बार पटवार भवन गए। लेकिन परिवार के सभी लोगो के कभी भी एक साथ नहीं आने से उनका बटवारा नही हो सका है। आज परिवार के सभी लोग एक साथ आए और बटवारा होने पर राहत मिली है।