ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
सागवाड़ा। ग्राम पंचायत नयागांव में महंगाई राहत शिविर की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत के संयोजन में वीर हनुमान मंडल नयागांव की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन- कीर्तन किया।
इस अवसर पर सहायक सचिव राकेश वैष्णव, सुरेशचंद्र पंडया, देवीलाल पंडया, राजेश पंडया, दिनेश पंडया, भरत सुथार, वेलजी पाटीदार, डायालाल पाटीदार, थोबजी पाटीदार, लालजी पाटीदार, गौतम पाटीदार, रमणलाल भटिया, हेमंत सुथार, विनीत सुथार समेत मंडल सदस्य, ग्रामीण व महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय