सागवाड़ा। ग्राम पंचायत नयागांव में महंगाई राहत शिविर की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत के संयोजन में वीर हनुमान मंडल नयागांव की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन- कीर्तन किया।
इस अवसर पर सहायक सचिव राकेश वैष्णव, सुरेशचंद्र पंडया, देवीलाल पंडया, राजेश पंडया, दिनेश पंडया, भरत सुथार, वेलजी पाटीदार, डायालाल पाटीदार, थोबजी पाटीदार, लालजी पाटीदार, गौतम पाटीदार, रमणलाल भटिया, हेमंत सुथार, विनीत सुथार समेत मंडल सदस्य, ग्रामीण व महिला मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!