चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर भारत आदिवासी पार्टी में फूट पड़ती दिख रही है। पार्टी पहले बगावत करने वाले नेताओं को मनाने में सफल हुई है, लेकिन अब चिखली से बीएपी प्रधान के पति ने निर्दलीय नामांकन भरकर सभी को चौंका दिया है।
चौरासी विधानसभा उपचुनावों को लेकर 25 अक्टूबर को नामांकन की आखरी तारीख है। भारत आदिवासी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही बड़े दलों की ओर से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशी आखरी दिन 25 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे।
ऐसे में तीनो ही दलों के प्रत्याशी के साथ पार्टियां नामांकन के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। नामांकन के बीच गुरुवार को चिखली से बीएपी प्रधान शर्मिला ताबियाड़ के पति बदामीलाल ताबियाड़ ने निर्दलीय ताल ठोक दी है।
बदामीलाल अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस पहुंचे कर निर्दलीय नामांकन भरा। बदामीलाल के निर्दलीय फॉर्म भरने से बीएपी में एक बार फिर फूट नजर आ रही है।
वहीं, टिकट नहीं मिलने से बीएपी से नाराज चल रहे पोपट खोखरिया को पार्टी मनाने में कामयाब रही है। बीएपी के जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत समेत कई नेताओं ने समझाइश करते हुए फूल मालाएं पहनाई।