एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी के 6 आरोपी गिरफ्तार, लोगों को लड़कियों के फोटो दिखाकर लाखों की ऑनलाइन ठगी की

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

Dungarpur News : साइबर और सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। लड़कियों के फोटो दिखाकर आरोपी ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

पुलिस ने मनपुर ओर खेड़ा के बीच एक बंद दुकान पर दबिश देकर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। वहीं, फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

डीएसपी तपेंद्र कुमार ने बताया कि ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली गैंग को पकड़ा है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली की सदर थाना क्षेत्र में खेड़ा से मनपुर के बीच में कुछ युवक लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। इस पर साइबर थाने के हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल, हेमेंद्र सिंह, भव्यराज सिंह, महावीर, अभिषेक, मगनलाल, हिमांशु, सदर थाना प्रभारी भवानी शंकर, एएसआई शंकरलाल टीम के साथ मनपुर के पास पहुंचे। एक दुकान के पास 10 से 11 युवक बैठे हुए थे। सबके पास मोबाइल थे।

पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। जिस पर पुलिस ने घेरा डालकर 6 बदमाशों को पकड़ लिया, लेकिन 5 बदमाश भाग गए। पुलिस ने उनके नाम पूछे। जिस पर हितेश (26) पुत्र नाथू पाटीदार निवासी सकानी, ईश्वर (32) पुत्र कचरू पाटीदार निवासी सकानी, वेलजी (26) पुत्र ख़ेमजी पाटीदार निवासी कांठड़ी, तेजेंग (36) पुत्र मणिलाल पाटीदार निवासी पारडा जानी, चेतन (24) पुत्र डायालाल पाटीदार निवासी बोड़ीगामा, जितेंद्र (22) पुत्र गांगजी पाटीदार निवासी पारडा जानी बताया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास में 13 मोबाइल मिले हैं। जिसमें एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर कई ऐप मिले। साथ ही मनी ट्रांसफर ऐप ओर अन्य सोशल मीडिया ऐप थे। इसके माध्यम से युवक लोगों को लड़कियां दिखाकर एस्कॉर्ट सर्विस का झांसा देते थे। झांसे में आने वाले व्यक्ति से होटल में लड़की उपलब्ध करवाने के नाम पर उससे ऑनलाइन लाखों रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

आरोपियों ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी की वारदात को कबूल कर लिया। उन पास से फर्जी सीम, मोबाइल बरामद लिए हैं। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं, आरोपियों ने अब तक कितने लोगों से कितने रुपयों की ठगी की है। इसकी पड़ताल की जा रही है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!