डूंगरपुर जिले में अब तक 96 % परिवारों ने महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाया है।
गरीब जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविरों की शुरुआत की थी। इन शिविरों में रजिस्ट्रेशन करवाकर लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। डूंगरपुर जिले में भी सरकार के महंगाई राहत शिविर को लेकर लोगों में उत्साह है। जिले में अब तक 96% से ज्यादा परिवारों ने महंगाई राहत शिविरों में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। मुख्यमंत्री गहलोत भी हर जिले में जाकर राहत शिविर का निरीक्षण कर रहे हैं और लोगों से जानकारी ले रहे हैं।
कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री ने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 7 हजार 481 परिवार है। इनमें से अब तक 3 लाख 91 हजार 606 परिवारों ने महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इन शिविरों में 10 योजनाओं के लिए अब तक 19 लाख 30 हजार 116 गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। डूंगरपुर जिले में जल्द ही 100% रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा।
किस योजना में कितने गारंटी कार्ड बने-:
योजना का नाम – गारंटी कार्ड
अन्न पूर्णा फूड पैकेट योजना – 2,78,817 कार्ड
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना – 3,17,325 कार्ड
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना – 3,17,325 कार्ड
मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना – 23,101 कार्ड
मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना – 2,13,859 कार्ड
कामधेनु बीमा योजना – 2,66,582 कार्ड
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना – 1,43,486 कार्ड
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 1,15,745 कार्ड
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना – 2,49,587 कार्ड
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – 4,289 कार्ड