डूंगरपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि 23 दिसम्बर शनिवार को पंचायत समिति डूंगरपुर की ग्राम पंचायत सिदरड़ी खेरवाड़ा व उपरगांव, पंचायत समिति झौंथरी की ग्राम पंचायत करावाड़ा व पोहरी पटेलान, पंचायत समिति सीमलवाड़ा की ग्राम पंचायत चाड़ोली व मेवड़ा, पंचायत समिति नादली अहाड़ा व मुगेंड़ तथा पंचायत समिति गलियाकोट की ग्राम पंचायत अम्बाड़ा एवं डैयाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जाएगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!