आसपुर-डूंगरपुर/ निठाउवा थाना क्षेत्र के रेटुवा फला में सोमवार को 6 साल की बच्ची का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान लक्ष्मी पुत्री भैरा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी रोज की तरह मां बाड़ी केंद्र गई थी, लेकिन दोपहर बाद घर नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश शुरू की और काफी खोजबीन के बाद उसका शव जंगल में एनीकट के पास संदिग्ध हालत में मिला।
सूचना मिलते ही निठाउवा थानाधिकारी भरत पटेल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। माहौल तनावपूर्ण होने की आशंका को देखते हुए दोवड़ा, आसपुर, साबला और निठाउवा थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया।
बांसवाड़ा से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। बच्ची के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और घटना की गहन जांच की जा रही है।