डूंगरपुर।सदर थाना क्षेत्र के घुघरा गांव में सड़क किनारे पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान देवल खास निवासी शंकर पटेल के रूप में गई है।
शंकर 6 माह पहले मजदूरी के लिए अहमदाबाद गया था। उसके बाद से घर नहीं लौटा था। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सदर थाने के एएसआई शंकरलाल ने बताया की देवल खास निवासी हेमंत पटेल ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया की उसका बड़ा भाई शंकर पटेल करीब 6 माह पहले मजदूरी के लिए गुजरात के अहमदाबाद गया था।
उसके बाद से ना तो उससे फोन से बात हुई थी और ना ही वह घर आया था। आज गुरुवार को फोन के जरिये दोस्त से सूचना मिली की शंकर का शव घुघरा गांव के पास पुलिया के नीचे पड़ा हुआ है। जिस पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। शव को मौके से उठवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
परिजनो ने शंकर की हत्या कर शव फेंकने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।