आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस: 4100 बहनों को डीबीटी से मिला राखी उपहार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की वर्चुअल सौगात



डूंगरपुर। आंगनबाड़ी बहनों के सम्मान में मंगलवार को जयपुर बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय “आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से संवाद करते हुए उन्हें मातृत्व और गुरु भाव से सेवा करने के लिए सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने एक लाख से अधिक आंगनबाड़ी बहनों के खातों में 501 रुपये का डीबीटी ट्रांसफर कर राखी उपहार प्रदान किया। साथ ही उन्हें छाता और मिठाई भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संस्कार की नींव हैं जहां कार्यकर्ता मातृत्व भाव से बच्चों को संस्कारित करती हैं।

आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर में 4100 बहनों को मिला लाभ

विजया राजे ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक शंकरलाल डेचा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उपनिदेशक पंकज द्विवेदी ने बताया कि डूंगरपुर जिले की 4100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कुल ₹20 लाख 54 हजार से अधिक राशि डीबीटी से ट्रांसफर की गई। इसके साथ ही सभी को राखी उपहार स्वरूप छाता और मिठाई भी वितरित की गई।

मुख्यमंत्री ने जताया आभार

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनें बच्चों के जीवन में संस्कार, शिक्षा और पोषण का आधार हैं। सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी, नए केंद्रों का शुभारंभ और मॉडल आंगनबाड़ी के विकास जैसी योजनाओं से बहनों को सशक्त करने का कार्य किया है।

आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस

विधायक डेचा ने कहा कि यह पहला अवसर है जब बहनों के सम्मान के लिए इस तरह का पर्व मनाया गया है। सुशील कटारा ने इसे भाईचारे और सम्मान का प्रतीक बताते हुए कहा कि आंगनबाड़ी बहनों का समाज में अहम योगदान है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!