Jaipur Railway : जयपुर जंक्शन पर निर्माण काम चल रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। तीन महीनों तक ट्रेन यात्रा बाधित रहेगी।
Jaipur Junction Railway Station : जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर निर्माण का काम चल रहा है। इस वजह से जयपुर से चलने वाली 6 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है।
ये ट्रेन बंद रहेगी
- आगरा फोर्ट से अजमेर जाने वाली ट्रेन (12195) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- अजमेर से आगरा फोर्ट जाने वाली ट्रेन (12196) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- जयपुर से भिवानी जाने वाली ट्रेन (09733) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- भिवानी से जयपुर जाने वाली ट्रेन (09734) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- मदार से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन (09639) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- रेवाड़ी से मदार जाने वाली ट्रेन (09640) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों में हुआ आंशिक बदलाव
ये वीडियो भी देखे
- हिसार – जयपुर (14715) 29 मई से 7 अगस्त तक तक हिसार से प्रस्थान करेगी। जो खातीपुरा तक चलेगी। खातीपुरा से जयपुर जंक्शन तक आंशिक रद्द रहेगी।
- जयपुर – बठिंडा (14734) 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी।
- मथुरा – जयपुर (04173) 12 मई से 7 अगस्त तक मथुरा से प्रस्थान करेगी। खातीपुरा तक संचालित होगी।
- जयपुर – मथुरा (04174) 12 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी।
- जयपुर – बयाना (19721) 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी।
- बयाना – जयपुर (19722) 29 मई से 7 अगस्त तक बयाना से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी।
इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तित
- हैदराबाद – हिसार (17020) 1 जून से 3 अगस्त तक फुलेरा – रींगस होकर संचालित होगी। रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- हिसार – हैदराबाद (17019) 4 जून से 6 अगस्त तक रींगस – फुलेरा होकर संचालित होगी। रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- श्रीगंगानगर – बान्द्रा टर्मिनस (14701) 28 मई से 29 मई, 31 मई से 7 जून और 9 जून से 6 अगस्त तक रींगस – फुलेरा होकर संचालित होगी। रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- बान्द्रा टर्मिनस – श्रीगंगानगर (14702) 29 मई से 7 अगस्त तक फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- रामेश्वरम् – फिरोजपुर कैंट (20497) 4 जून से 6 अगस्त तक फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी।
- फिरोजपुर कैंट – रामेश्वरम् रेलसेवा (20498) 1 जून से 3 अगस्त तक फुलेरा – रींगस होकर संचालित होगी।
- जैसलमेर – काठगोदाम (15013) 29 मई से 30 मई, 1 जून से 8 जून, 10 जून से 7 अगस्त तक फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर संचालित होगी। नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- काठगोदाम – जैसलमेर (15014) 28 मई से 29 मई, 31 मई से 7 जून और 9 जून से 6 अगस्त तक रेवाड़ी, रींगस और फुलेरा होकर संचालित होगी। रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- दिल्ली – जोधपुर सुपरफास्ट (22995) 29 मई से 7 अगस्त रेवाड़ी, रींगस और फुलेरा होकर संचालित होगी। नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- जोधपुर – दिल्ली सुपरफास्ट (22996) 29 मई से 7 अगस्त फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर संचालित होगी। रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
इन ट्रेनों में हुआ अस्थाई विस्तार
- नागपुर – जयपुर (22175) 6 जून से 1 अगस्त तक नागपुर से प्रस्थान करेगी। जो अब खातीपुरा तक संचालित होगी।
- जयपुर – नागपुर (22176) 7 जून से 2 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।
- ओखा – जयपुर (20951) 3 जून से 5 अगस्त तक ओखा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी।
- जयपुर – ओखा (20952) 4 जून से 6 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।
इन ट्रेनों में रेलसेवाएं रेगुलेट हुई
- जोधपुर – भोपाल (14813) जो 16 मई, 22 मई और 23 मई को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। कनकपुरा स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- दुर्ग – अजमेर (18207) जो 13 मई, 20 मई और 27 मई को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। दुर्गापुरा स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।
Related posts:
Dungarpur : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की गर्दन कटी
Dungarpur News
Indian Railway : ट्रेन से बिना टिकट यात्रा करने वालों को लगेगा भारी भरकम जुर्माना
Rail
घर बैठे बुक कर सकते हैं जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट, जानें पूरी प्रोसेस
Rail
डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों की सूची
Dungarpur News
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!