Jaipur Railway : जयपुर जंक्शन पर निर्माण काम चल रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। तीन महीनों तक ट्रेन यात्रा बाधित रहेगी।
Jaipur Junction Railway Station : जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर निर्माण का काम चल रहा है। इस वजह से जयपुर से चलने वाली 6 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है।
ये ट्रेन बंद रहेगी
- आगरा फोर्ट से अजमेर जाने वाली ट्रेन (12195) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- अजमेर से आगरा फोर्ट जाने वाली ट्रेन (12196) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- जयपुर से भिवानी जाने वाली ट्रेन (09733) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- भिवानी से जयपुर जाने वाली ट्रेन (09734) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- मदार से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन (09639) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- रेवाड़ी से मदार जाने वाली ट्रेन (09640) 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों में हुआ आंशिक बदलाव
ये वीडियो भी देखे
- हिसार – जयपुर (14715) 29 मई से 7 अगस्त तक तक हिसार से प्रस्थान करेगी। जो खातीपुरा तक चलेगी। खातीपुरा से जयपुर जंक्शन तक आंशिक रद्द रहेगी।
- जयपुर – बठिंडा (14734) 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी।
- मथुरा – जयपुर (04173) 12 मई से 7 अगस्त तक मथुरा से प्रस्थान करेगी। खातीपुरा तक संचालित होगी।
- जयपुर – मथुरा (04174) 12 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी।
- जयपुर – बयाना (19721) 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी।
- बयाना – जयपुर (19722) 29 मई से 7 अगस्त तक बयाना से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी।
इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तित
- हैदराबाद – हिसार (17020) 1 जून से 3 अगस्त तक फुलेरा – रींगस होकर संचालित होगी। रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- हिसार – हैदराबाद (17019) 4 जून से 6 अगस्त तक रींगस – फुलेरा होकर संचालित होगी। रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- श्रीगंगानगर – बान्द्रा टर्मिनस (14701) 28 मई से 29 मई, 31 मई से 7 जून और 9 जून से 6 अगस्त तक रींगस – फुलेरा होकर संचालित होगी। रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- बान्द्रा टर्मिनस – श्रीगंगानगर (14702) 29 मई से 7 अगस्त तक फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी। रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- रामेश्वरम् – फिरोजपुर कैंट (20497) 4 जून से 6 अगस्त तक फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी।
- फिरोजपुर कैंट – रामेश्वरम् रेलसेवा (20498) 1 जून से 3 अगस्त तक फुलेरा – रींगस होकर संचालित होगी।
- जैसलमेर – काठगोदाम (15013) 29 मई से 30 मई, 1 जून से 8 जून, 10 जून से 7 अगस्त तक फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर संचालित होगी। नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- काठगोदाम – जैसलमेर (15014) 28 मई से 29 मई, 31 मई से 7 जून और 9 जून से 6 अगस्त तक रेवाड़ी, रींगस और फुलेरा होकर संचालित होगी। रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- दिल्ली – जोधपुर सुपरफास्ट (22995) 29 मई से 7 अगस्त रेवाड़ी, रींगस और फुलेरा होकर संचालित होगी। नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
- जोधपुर – दिल्ली सुपरफास्ट (22996) 29 मई से 7 अगस्त फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर संचालित होगी। रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
इन ट्रेनों में हुआ अस्थाई विस्तार
- नागपुर – जयपुर (22175) 6 जून से 1 अगस्त तक नागपुर से प्रस्थान करेगी। जो अब खातीपुरा तक संचालित होगी।
- जयपुर – नागपुर (22176) 7 जून से 2 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।
- ओखा – जयपुर (20951) 3 जून से 5 अगस्त तक ओखा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन खातीपुरा तक संचालित होगी।
- जयपुर – ओखा (20952) 4 जून से 6 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी।
इन ट्रेनों में रेलसेवाएं रेगुलेट हुई
- जोधपुर – भोपाल (14813) जो 16 मई, 22 मई और 23 मई को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। कनकपुरा स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट रहेगी।
- दुर्ग – अजमेर (18207) जो 13 मई, 20 मई और 27 मई को दुर्ग से प्रस्थान करेगी। दुर्गापुरा स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।