सागवाड़ा वन विभाग ने हरे पेड़ों की कटाई और गीली लकड़ियों की तस्करी पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। वन विभाग की टीम ने गड़ा जसराजपुर गांव में गीली लकड़ियों से भरे एक ट्रक और क्रेन को जब्त किया है। वहीं, ट्रक ड्राइवर को डिटेन किया है।
सागवाड़ा क्षेत्रीय वन कार्यालय के वनकर्मी योगेश पुरोहित ने बताया की मुखबिर के जरिए सागवाड़ा वनक्षेत्र के गड़ा जसराजपुर में हरे पेड़ों की कटाई और गीली लकड़ी की तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर वन विभाग के योगेश पुरोहित, राकेश पाटीदार, प्रवेश चौबीसा और गार्ड गटूलाल डामोर की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी।
इस दौरान वन विभाग की टीम ने मौके पर नीम की गीली लकड़ियों से भरा ट्रक और एक क्रेन को जब्त किया। वहीं, ट्रक ड्राइवर को डिटेन किया। क्रेन का कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। वन विभाग की टीम ने जब्त ट्रक और क्रेन को जब्त कर सागवाड़ा वन कार्यालय में रखवाया है। विभाग अब नियमानुसार जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करेगा। वहीं, हरे पेड़ों की कटाई कर गुजरात तस्करी का संदेह जताया जा रहा है। जिस पर वन विभाग पूछताछ कर रहा है।
![ad](https://merasagwara.com/wp-content/uploads/2024/12/ezgif-3-caa0b3c69a.avif)