बांसवाड़ा जिले के मोटागांव कस्बे से सोमवार को लापता हुए दो व्यापारी दोस्तों में से एक की कार शुक्रवार को लसाडा पुल से बरामद की गई। एसडीआरएफ की टीम ने क्रेन की मदद से कार को पुल से बाहर निकाला। इससे पहले गुरुवार को भीलूड़ा के पास माही नदी में व्यापारी सुरेश सोनी का शव मिला था। वहीं, दूसरा व्यापारी हर्षित सेवक अभी भी लापता है और उसकी खोज जारी है।
एसडीआरएफ टीम ने सुबह से गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया और दोपहर बाद कार को नदी में देखा। पानी का बहाव तेज होने के कारण कठिनाई से कार को क्रेन से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों का जमावड़ा लसाडा पुल पर लगा रहा। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करके मार्ग सुचारू किया।
घाटोल डिप्टी महेंद्र कुमार मेघवाल ने बताया कि कार खाली मिली, अंदर कोई सामान नहीं था। मोटागांव थानाधिकारी रामसिंह के अनुसार, कार के दरवाजे खुले मिले थे। कार और लापता व्यापारी की तलाश जारी है।