डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भिंडा बामणिया फला में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव घर के पीछे एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।
घटना का विवरण
चौरासी थाना हेड कॉन्स्टेबल निर्मल कुमार ने बताया कि जीवराम पुत्र रामजी रोत, निवासी भिंडा फला बामणिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि जीवराम अपने परिवार के साथ पीठ गांव में रहता है। उनके पिता रामजी (70) पुत्र मंगला रोत, मां केसर देवी, छोटा भाई विमल प्रकाश, उसकी पत्नी शीला और बच्चे शनिवार रात को खाना खाने के बाद सो गए थे।
आत्महत्या की जानकारी
रविवार सुबह छोटे भाई की बेटी सोनू ने फोन करके बताया कि दादा रामजी रोत घर के पीछे एक खाखरे के पेड़ से फंदा लगाकर लटके हुए हैं। यह सुनकर जीवराम तुरंत गांव पहुंचा और पाया कि उनके पिता ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। जीवराम ने बताया कि फंदे में इस्तेमाल की गई रस्सी उनके घर की नहीं है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।