डूंगरपुर। जिले की चौरासी थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने कार की सीटों के बीच में व पीछे की डिग्गी में अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टून रखकर गुजरात राज्य में तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, कार से 42 कार्टून अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि गुरुवार को हेड कांस्टेबल ईश्वरलाल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पीएचसी पोहरी खातूरात के आगे एक स्विफ्ट कार खड़ी है जिसका पीछे का टायर फटा हुआ है। कार के अंदर अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए हैं। सूचना पर हेड कांस्टेबल ईश्वरलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे जहां पर ग्रामीण लोग पहले से मौजूद थे।
पुलिस ने कार को चेक किया तो कार के अंदर अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली जिस पर पुलिस ने कार को जब्त कर थाने लाकर खड़ा करवाया तथा कार के अंदर भरे अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टून को नीचे उतार कर गिनती की तो कार की सीटों के बीच में व पीछे की डिग्गी में गॉडफादर टीन के 15 कार्टून, बर्डवाइजर मैग्नम टीन का एक कार्टून, ग्रीन लेबल का एक कार्टून, ग्रीन लेबल पव्वा के पांच कार्टून, व्हाइट लेक वोडका पव्वा के 20 कार्टून कुल 42 कार्टून पाए गए जिस पर पुलिस ने मामले में आरोपी कांतिलाल पुत्र रमेश चंद्र डामोर निवासी बरोठी थाना बिछीवाड़ा को गिरफ्तार किया तथा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई है। पुलिस आरोपी से अवैध शराब तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।